Monday, October 12, 2009

सूचना - हिन्दी साहित्य सभा टोरांटो - चुनाव २००९

आने वाले दिनों में , २४ अक्टूबर २००९ को हिन्दी साहित्य सभा के चुनाव दोपहर २:०० बजे, ३५ फ़ेयरव्युह माल ड्राइव, टोरांटो पब्लिक लाइब्ररी, कमरा ४-A, स्कारबरो में होनी है। सभी सदस्यों से निवेदन है कि वो इस चुनाव में हिस्सा लें और इसे सफ़ल बनायें।

इस कार्यक्रम के अलावा अध्यक्ष डा. भटनागर ने और भी अन्य गितिविधियों की जानकारी सभी सदस्यों को पहले दी। जिनका ब्यौरा कुछ इस तरह है-


(1) President (Adhyaksh) Dr Bhatnagar informed Gen.Membership about upcoming GB Meeting thru letter dated 25th Jul, 2009.

(2) Adhyaksh sent AGBM Agenda to Memership to dicuss Recomnd. of Constitution Sub Committe at 35, Fairview Mall Drive Toronto.

(3) President informed all thru. postal mail inviting members to discuss date, time, place & Returning Officer for holding HSS Gen.Elections.

(4) President sent the proceedings& copy of Amended Clause(s) and to all member and asked the Members to send their objection, if any, to the president latest by 10th September 2009. In no objection recive by that date, it wold be assumed that amendments are duly passed.

(5) HSS Elections will take place on 24th October, 2009 at 2:00 p.m. at 35, FAIRVIEW MALL DRIVE, TORONTO PUBLIC LIBRARY ROOM 4-A SCARBOROUGH/ TORONTO.


ALL ARE INVITED TO PARTICIPATE IN SABHA'S ELECTIONS & COOPERATE.

Friday, June 5, 2009

टोरांटो और यू.के के कवियों/लेखकों की एक मिलन संध्या

टोरांटो के मिसिसागा शहर मॆं यू.के. से पधारे ८ कवि और कवियित्रियों के संग टोरांटो शहर के क्षेत्रीय कवि/कवियित्रियों ने मिल कर भाग लिया एक अंतरराष्ट्रीय मिलन संध्या में जिस दौरान सभी पधारे यू.के. के गीतांजलि बहुभाषीय सांस्कृतिक समुदाय के माननीय गण व टोरांटो के हिन्दी साहित्य सभा के सदस्यों ने न सिर्फ़ अपने कविता पठन से सबको मुग्ध किया बल्कि इस तरह के एक्सचेंज प्रोग्राम की सराहना भी की। आने वाले दिनों में ऐसे कार्यक्रमों के और ज़्यादा होने पर सभी ने ज़ोर दिया।

यू.के. से पधारे कवि गण थे-

डा. कृष्ण कुमार (अध्यक्ष), डा. कृष्ण कन्हैया, परवेज़ मुज़फ़्फ़र, श्रीमती स्वर्ण तलवार, श्रीमती नीना पाल, श्रीमती जय वर्मा, नरेन्द्र ग्रोवर व श्रीमती अरुण सव्वरवाल।

टोरांटो से भाग लिया -

डा. के. सी. भटनागर (अध्यक्ष), श्री भारतेंदु श्रीवास्तव, डा. शैलजा सक्सेना, श्रीमती अचला दीप्ति कुमार, श्रीमती आशा बर्मन, डा. देवेन्द्र मिश्रा, सुधा मिश्रा, भगवत शरण श्रीवास्तव, श्रीमती शैल शर्मा, राज माहेश्वरी, विजय विक्रांत, प्रमिला भार्गव, श्रीमती मानोशी चटर्जी, सुरेन्द्र पाठक, शिवराज पाल, स्नेह सिंघवी, डा. शिव नंदन सिंह यादव, श्याम त्रिपाठी।


इस मिलन संध्या की कुछ तस्वीरें-



यूके से परवेज़ साहब (बीच में, सबसे ऊपर) शैलजा सक्सेना टोरांटो से (ऊपर)


आशा बर्मन (सबसे ऊपर) व प्रमिला भार्गव टोरांटो से (ऊपर)



कृष्ण कन्हैया यूके से (सबसे ऊपर) व शैल जी टोरांटो से (ऊपर)
शरण श्रीवास्तव टोरांटो से (नीचे)










डा. देवेन्द्र मिश्रा टोरांटो से (ऊपर) स्वर्ण तलवार यूके से (नीचे)

मानोशी चटर्जी टोरांटो से (ऊपर) व जय वर्मा यूके से (नीचे)





अचला कुमार टोरांटो (ऊपर) डा. के सी भटनागर, डा. भरतेंदु श्रीवास्तव टोरांटो से व नरेन्द्र ग्रोवर यू.के. से (नीचे)



Saturday, May 9, 2009

काव्योत्पल


हिन्दी साहित्य सभा टोरांटो ने अपने सद्स्यों व टोरांटो व आसपास के कुछ अन्य कवियों की कविताओं का एक संकलन, काव्योत्पल, प्रकाशित किया है। इस संकलन में ३८ कवियों की कविताओं के साथ-साथ उनका परिचय भी है। मई ९, २००९ को इस काव्य-संकलन का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि थे ओटवा के डा. जगमोहन हूमर। साथ ही भारतीय दूतावास से श्री.एम.पी. सिंह जी भी पधारे थे। इस संकलन को संपादित किया है श्री भारतेंदु श्रीवास्तव, श्रीमती शैलजा सक्सेना, और श्रीमती अचला दीप्ति कुमार जी ने। विमोचन कार्यक्रम के दौरान सभी ने श्री भारतेंदु जी की इस संकलन को प्रकाशित करने में निष्ठा व लगन की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान, संकलन में प्रकाशित सभी कवियों ने अपनी-अपनी एक कविता इस संकलन से पढ़ी। कुछ कवि इस कार्यक्रम में आ सकने में असमर्थ रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री भगवद शरण श्रीवास्तव और श्रीमती मानोशी चटर्जी ने किया। स्थानीय हिन्दी टी.वी. चैनल (ए.टी.एन हिन्दी व एशिया टी.वी.) भी इस विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आने वाले पोस्ट में-

कार्यक्रम की तस्वीरों के साथ कवियों की प्रकाशित कवितायें भी।